आज ग्राम जरवाह के नयापुरा मे विश्व साक्षर दिवस मनाया गया
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
आज ग्राम जरवाह के नयापुरा मे विश्व साक्षर दिवस मनाया गया जिसमे शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय जरवाह से शिक्षक शाहीद खान एवं कमल नरगावे द्वारा जागरुकता रेली निकली गई जिसमे एजुकेट गर्ल्स के फील्ड कोर्डिनेटर अनिकेत मकवाने एवं अक्षर साथी रिंकू निहाले बुलबुल निहाले मयूर गाठे भी उपस्थित थे |
एवं ग्रामीण जन का भी सहयोग रहा |