पेसा एक्ट के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 22 नवंबर 2022/ पेसा एक्ट के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ग्राम में ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु बड़वानी के 88 ग्राम व पाटी के 106 ग्रामों में ग्रामसभाओं के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिन्हें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा पेसा एक्ट के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में दिया गया । प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री घनश्याम धनगर, जनजातीय कार्य विभाग क्षेत्र संयोजक श्री सौरभ राठौर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री चंद्रशेखर चटर्जी, श्री एनके जैन सहित विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर व ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।