किसान- खेतीबाड़ी भिंड मध्यप्रदेश समाज

विश्व पृथ्वी दिवस पर ब्रह्माकुमारी आश्रम में किया गया वृक्षारोपण

कुशल जैन तहसील पत्रकार गोहद, मालनपुर जिला भिण्ड

मालनपुर-विश्व पृथ्वी दिवस पर ब्रह्माकुमारी आश्रम मालनपुर में वृक्षारोपण किया गया और कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षों के महत्व को समझाया और बहुत शिद्दत से विश्व धरती दिवस मनाया गया l कार्यक्रम में “पेड़ लगाओ और जीवन बचाओ” विषय पर आए हुए वक्ता गणों ने संबोधित किया l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गजेंद्र अरोड़ा भाई ने सभी को कहा, जिस प्रकार हम पेड़ लगाकर पृथ्वी को हरा भरा करते हैं, इसी प्रकार हमें अपना परमात्मा से कनेक्शन बनाकर अपने मन बुद्धि को भी भरपूर करना चाहिएl

अरोड़ा भाई जेसीआई क्लब के मेंबर तथा व्यापारी वर्ग के कैड कार्यकारिणी के नाते समाज के कार्य में अपना बढ़-चढ़कर सहयोग करते रहते हैं l तथा उनकी धर्मपत्नी रेखा अरोड़ा ने भी अपना संपूर्ण सहयोग समाज कल्याण के लिए देती हैं उन्होने भी कहा हमें अपना समय अपने परिवार के अलावा समाज सेवा के लिए भी देना चाहिए और प्रकृति की भी देखरेख करना चाहिए l

कार्यक्रम में मालनपुर वाणी भारती स्कूल के उपसंचालक कुशल जैन (राम सर)एवं मालनपुर से नवभारत संवाददाता बीपी बंसल तथा माखन सिंह, धर्मवीर एवं मोराजी उपस्थित थे l संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया पृथ्वी हमारी मां है यदि हम पृथ्वी को स्वच्छ एवं हरा भरा रखेंगे, तो वह भी हमारा भरपूर ध्यान रखेंगी l

इसीलिए हम सभी संकल्प लें l अपने आसपास स्वच्छता को बनाए रखेंगे और समय प्रति समय वृक्षारोपण करके अपने आप को भरपूर बनाएंगे l कार्यक्रम के पश्चात 25 फूल एवं पौधों के वृक्षों का रोपण किया गया l कार्यक्रम में संस्थान की ब्रह्माकुमारी जानकी, सृष्टि, पूजा, लता, प्रभा बहन तथा प्रसाद भाई महेश भाई उपस्थित थे l

About The Author

Related posts