देवास मध्यप्रदेश

बजरंग चौराहे पर प्रशासनिक रोक के बावजूद चबूतरा निर्माण करने के विरोध मे सड़क पर उतरा सर्व सनातन हिंदू समाज।

कबीर मिशन समाचार , जिला देवास 

 सोनकच्छ। नगर के बजरंग चौराहे पर प्रशासनिक रोक के बावजूद चबूतरा निर्माण करने के विरोध में सर्व सनातन हिन्दू समाज के आह्वान पर सोमवार को नगर दिनभर पूरी तरह बंद रहा। व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। नगर में यह पहला मौका था जब आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें स्वेच्छा से बंद रखी गई।

दोपहर 1 बजे गीता भवन से रैली निकाली, जिसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों समाजजन जय-जय सियाराम और भारत माता की जय के नारे लगाते चल रहे थे। रैली एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंची, जहां रोड पर ही एसडीएम संदीप शिवा को ज्ञापन सौंपा। समाजजन ने अशांति फैलाने वाले लोगों पर वैधानिक कार्रवाई की मांग की।

साथ ही बताया कि विवादित स्थल पर खुदाई में पुरातत्व कालीन एक शिलालेख निकला था, जिसकी पुरातत्व विभाग जांच कार्यवाही अभी लंबित है। यहां पूर्ण रूप से खुदाई की जाए तो संभव है कि और भी प्राचीन कालीन शिलालेख निकल सकते हैं। विवादित स्थल पर 8 जुलाई को वर्ग विशेष के करीब 300 से 400 लोग इकट्ठा हो गए और निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया था। इससे नगर में भय का माहौल निर्मित हुआ। ऐसे लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाए। साथ ही अनाधिकृत रूप किए गए निर्माण को तोड़ा जाए।

ज्ञापन में यह भी बताया कि नगर परिषद ने अनुमति देने से पूर्व विज्ञप्ति जारी नहीं की। साथ ही अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त नहीं किए। विवादित स्थल के लिए सीएमओ ने 5 अक्टूबर 18 को भवन स्वामित्व का प्रमाण पत्र जारी किया है। इसके बाद 2 मार्च 23 को उसी स्थान के लिए एक अन्य स्वामित्व नामांतरण प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इन दोनों दस्तावेजों की जानकारियां अलग-अलग होकर संदेहास्पद होने से अवैध प्रतीत होती है। ऐसे में दोषी अधिकारी के विरुद्ध विधिवत जांच की जाना चाहिए। साथ ही इन बिंदुओं पर सक्षम अधिकारी जांच करें और तब तक निर्माण कार्य पर स्थायी रूप से रोक लगाई जाए।

विवादित स्थल से नहीं निकाला जाए मोहर्रम का जुलूस : पूर्व विधायक वर्मा।

ज्ञापन के दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए

कहा कि हर हर समय हिन्दू समाज की परीक्षा न ली जाए। हम नगर में शांति व्यवस्था चाहते हैं। प्रशासन से स्पष्ट रूप से कहते हैं कि इस विवादित स्थल से मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जाए। प्रकरण समाप्त होने तक बेरिकेडिंग रहने दी जाए। भाजपा नेता अजयसिंह बघेल ने कहा कि शांति से अपनी बात कहना हमारा हिन्दू धर्म सिखाता है। रहबन की जमीन की रजिस्ट्री नहीं की जा सकती है। साथ ही 300-400 की भीड़ प्रशासन पर दबाव बनाती है और निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं। प्रशासन इस बात की तह तक जाए कि इस  पूरे विवाद के पीछे औवेसी जैसा कौन मास्टरमाइंड है।

इधर… शाम को प्रशासन ने तुड़वाया अवैध निर्माण

इधर, शाम करीब 5.30 बजे एसडीएम संदीप शिवा, तहसीलदार मनीष जैन, एसडीओपी पीएन गोयल,टीआई नीता देअरवाल प्रशासनिक व नप अमले के साथ विवादित स्थल पहुंचे। साथ ही अवैध रूप से बनाए गए निर्माण को हथोड़े व हैमर मशीन से तुड़वा दिया गया।

जांच अभी चल रही है। इसलिए रोक यथावत रहेगी। साथ ही बेरिकेडिंग भी रहेगी। मोहर्रम जुलूस इस स्थल से नहीं निकालने को लेकर प्रशासनिक बैठक की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा। जिन लोगों ने रोक के बावजूद ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

– संदीप शिवा, एसडीएम सोनकच्छ

About The Author

Related posts