समाजसेवी ने अधिक वृक्षारोपण करने वाली पुंज लॉयड एवं कर्लोन प्रबंधन को किया सम्मानित
कुशल जैन संवाददाता मालनपुर जिला भिंड
मालनपुर/पेड़ पौधे हमें आक्सीजन देकर जीवन प्रदान करते हैं। कारण कि बिना आक्सीजन के हम जीवित रह ही नहीं सकते और पेड़-पौधे यही जीवनदायिनी आक्सीजन छोड़ते हैं।
वे विषैली गैस कार्बन-डाइ-आक्साइड को ग्रहण करते हैं। कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो रात में भी आक्सीजन छोड़ते हैं। पीपल, नीम, तुलसी, एलोवेरा, एक्समस कैक्टस, सर्पेन्टाइल (स्नेक प्लांट), आर्चिड्स, आरेंजग्रेवेरा आदि ऐसे पेड़-पौधें हैं जो रात में भी आक्सीजन छोड़ते हैं।
यह बात औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित पुंज लॉयड डिफेंस लिमिटेड कंपनी के यूनिट हेड विक्रम सिंह ने समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा द्वारा किए गए सम्मान के दौरान कहीl यहां बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा द्वारा क्षेत्र में संचालित अधिक वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ावा दे रही कंपनियों को सम्मानित करने अभियान चलाया जा रहा है l अभियान के छठवें दिन समाजसेवी ने क्षेत्र में संचालित पुंज लॉयड डिफेंस लिमिटेड एवं कर्लोन कंपनी प्रबंधन को माला पहना कर सम्मानित कियाl
समाजसेवी ने पुंज लॉयड कंपनी पहुंचकर कंपनी के यूनिट हेड विक्रम सिंह, एचआर हेड महेश आर्य, वीरेंद्र यादव सीनियर मैनेजर, त्रिलोचन जोशी एडमिन को मालाएं पहनाकर सम्मानित किया, इसी प्रकार क्षेत्र में संचालित करलोन कंपनी पहुंचकर कंपनी के यूनिट हेड महेश सिंह, एचआर हेड संजीव भटनागर, मैनेजर अमित सिंह चौहान, सुरक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह तोमर को मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप लोगों ने कंपनी के आसपास और परिसर में हरे भरे पौधे फूलों से महकती बगीचे लगाकर लगाए हैं जो कंपनी परिसर को सुंदर और सुसज्जित बनाए हुए है हम इस कार्य के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देते है एवं आशा और विश्वास करते हैं कि आप नगर को हरा भरा बनाने वृक्ष लगाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे।