बालाघाट

आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस डीजे की धुन पर निकाली विशाल रैली जगह-जगह किया संबोधित

कबीर मिशन सामाचार,

आशीष गनवीर ब्यूरो,

बालाघाट/ मलाजखंड। बिरसा तहसील क्षेत्र के बड़ादेव भवन मलाजखंड में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।इस मौके पर मेहर सिंह उइके और सामाजिकगणों की मौजूदगी में प्रकृति शक्ति फड़ापेन यानी बड़ादेव की गोगो पूजा की गई।इसके बाद मोहगांव से मरारी टोला तक डीजे की धुन पर वाहन रैली निकाली।यह रैली मलाजखंड, भिमजोरी, बिरसा और मोहगांव चौक के अलावा अन्य चौक-चौराहों का भ्रमण किया।इस दौरान मुख्य चौक चौराहों पर समाज के पदाधिकारियों ने आदिवासी समाज के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार, अमानवीय कृत्य में निंदा विशेष के सत्य को लेकर संबोधित किया।

उन्होंने मणिपुर की घटना को लेकर कहा कि आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहे है, लेकिन इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है।इस तरह की घटना को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।उन्होंने कहा कि आदिवासी भोले भाले होते है, इसीलिए उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन अब वे चुप नहीं बैठेंगे।आंदोलन की राह जल्द पकड़ेंगे।इस दौरान रैली को अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित किया।वहीं रैली बड़ादेव भवन मलाजखंड पहुंची।जहां पर अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम संजय सिंह उइके विधायक बैहर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

अध्यक्षता लखनसिंह मेरावी अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद बिरसा ने की।विशेष अतिथि के रूप में भगत सिंह नेताम पूर्व विधायक, मानसिंह मेरावी अध्यक्ष नपा मलाजखंड, सविता धुर्वे अध्यक्ष जनपद पंचायत बिरसा, सविता देलसिंह मरकाम जिला पंचायत सदस्य, धरमसिंह मरकाम जनपद सदस्य बिरसा, बिसेलाल धुर्वे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, धरमसिंह मरकाम जनपद सदस्य बिरसा, बिसेलाल धुर्वे, एचआर मर्सकोले, तामसिंह मरकाम सचिव आदिवासी विकास परिषद तहसील बिरसा, धनसिंह मेरावी, इंदिरा मेरावी पूर्व जनपद अध्यक्ष बिरसा, लक्ष्मी सैयाम पूर्व जनपद सदस्य बिरसा, बुद्धनसिंह मर्सकोले, राजेंद्र सिंह मेरावी, शंकर सिंह मरकाम, डा. सुरेश उइके कालेज संचालक शारीरिक शिक्षा पालिटेक्निक जबलपुर, द्राेपकिशोर मेरावी, शिवप्रसाद धुर्वे सीएमओ नपा मलाजखंड, मीना मर्सकोले पूर्व अध्यक्ष नपा, चैनसिंह मरकाम, अनिल उइके, महेंद्र तेकाम सहित समाज के महिलाएं, पुरूष व बच्चे भारी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन तामसिंह मरकाम व धनसिंह मेरावी ने किया।

About The Author

Related posts