ग्वालियर मध्यप्रदेश

शासकीय माध्यमिक विद्यालय ओडपुरा में माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर श्रद्धांजलि देकर किया नमन –


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839


ग्वालियर। 03 जनवरी 2023 ,शासकीय माध्यमिक विधालय ओडपुरा घाटीगांव ग्वालियर में भारत की प्थम महिला शिक्षक माता सावित्रीबाई फुले की 192 वी जयंती एवं नववर्ष मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आदरणीय श्री सीताराम दण्डौतिया जी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी घाटीगांव (बरई) एवं विशिष्ट अतिथि श्री शशिभूषण श्रीवास्तव जी बी.आर.सी.सी. घाटीगांव (बरई)तथा संकुल केंद्र पुरानी छावनी के वरिष्ठ शिक्षक श्री खेमचंद ओझा जी थे । कार्यक्रम का प्रारंभ माता सावित्रीबाई फुले जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया तत्पश्चात विधालय के प्रधानाचार्य श्री सरदार सिंह यादव जी के द्वारा उपस्थित अतिथियो का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अजाक विकास संघ ग्वालियर के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जाटव ने किया तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को संगठन का मूमेंटम भैंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दण्डौतिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी शिक्षकों को बच्चों के लिए बेहतर शिक्षण की व्यवस्था करना ही माता सावित्रीबाई फुले को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।बी.आर.सी.श्री श्रीवास्तव जी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही हम सब का प्रयास होना चाहिए ।

श्री लक्ष्मी नारायण जाटव ने बताया कि माता सावित्रीबाई फुले ने ही भारत में सबसे पहले बालिकायो के लिए शिक्षा के द्वारा खोले और महात्मा ज्योतिवा फुले जी के सहयोग से बालिकाओं के लिए 1848 मे पुणे महाराष्ट्र मे बालिका विधालय की स्थापना की तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के 1852 मे ब्रिटिश सरकार ने फुले दम्पति को सम्मानित किया । तथा कार्यक्रम के अंत मे विधालय के समस्त स्टाफ की ओर सभी को स्वरुचि भोज दिया गया ।

इस अवसर पर सरदार सिंह यादव, गजेन्द्र सिंह रावत ,लक्ष्मी नारायण जाटव,प्रदीप राठौर ,नीलम देहलवार ,संतोष साहू,नवाव सिंह रावत ,अजय थौराट राजीव भटनागर ,धर्मवीर गुर्जर,ज्ञान सिंह रावत ,राकेश धाकड बाबूलाल मांझी ,सतीस प्रजापति ,मीरा पाल, रजनी वर्मा संगीता सिंह ,कृष्णा देवी तथा विधालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts