कबीर मिशन समाचार
उज्जैन मध्यप्रदेश
विजय सिंह बोड़ाना
कहते है कि मुश्किले सिर्फ़ इंसान की रफ़्तार को कम कर सकती है ,लेकिन रोक नहीं सकती और अगर सतत प्रयास किया जाए तो सफलता स्वयं आपकीं और बढ़ती चली जाती है। और ऐसी ही सफलता दीक्षा को बोनस के रूप में मिली है जब उन्हें एक साथ दोहरी सफलता मिली। उज्जैन जिला निवासी दीक्षा ने एल एल बी में यूनिवर्सिटी टॉप कर अपना स्थान मेरीट सूची में अंकित करवाया है। तो वहीं स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश ने दीक्षा को अधिवक्ता के रूप में नामांकित कर दिया है। दीक्षा की यह यात्रा संघर्ष से भरी रही।
कभी खराब स्वास्थ्य ने पीछे मुड़ने को कहा तो कही पारिवारिक स्थिति ने, यहाँ तक कि दीक्षा का जहाँ निवास है वहाँ नेटवर्क भी सही से नही पहुँच पाता बावजूद दीक्षा ने मेहनत का दामन थामकर आज दोहरी सफलता को खींचकर बिना किसी नेटवर्क के रुकावट के अपने घर ले आई है। मालूम हो कि दीक्षा मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में भी सरकार व जनता के बीच कड़ी बन जनता को लाभ दिलाने का काम कर रही है , साथ ही अब दीक्षा जनता के न्याय की भी लड़ाई लड़ेगी। दीक्षा की सफलता पर श्री भारत माता सेवाश्रम न्यास व सीएम फ़ेलो सुश्री युक्ति रिछारिया जी उज्जैन व मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र जिला उज्जैन परिवार ने बधाई देकर दीक्षा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जानकारी जनसेवा मित्र लोकेन्द्र तंवर ने दी।