कबीर मिशन समाचार
मुकेश परमार की रिपोर्ट उज्जैन
9981296887
आगामी 24 फरवरी 2024 को संत रविदास जयंती महापर्व को लेकर सर्व रविदास अनुयाई समाज परिषद मध्य प्रदेश उज्जैन की बैठक सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड उज्जैन पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने जी , प्रदेश सचिव रमेश चंद सूर्यवंशी जी की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें आगामी 24 फरवरी 2024 को संत रविदास जयंती को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया l
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी गणों द्वारा मां शिप्रा तट स्थित संत रविदास घाट पर 1111 दीप उत्सव के साथ सम रास्ता महा आरती का आयोजन करने के साथ इंदौर रोड स्थित मोती नगर संत रविदास मंदिर से विशाल महारैली निकालने का निर्णय लिया गया जो मोती नगर से दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रामघाट स्थित संत रविदास घाट पर 1111 दीपक को उत्सव के साथ होने वाली सद्गुरु रविदास महाराज की समस्था महा आरती में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लेंगे l
साथ बैठक में जिला अध्यक्ष राम प्रसाद चौहान द्वारा जिला परिषद की कार्य समिति का विस्तार करते हुए ओम प्रकाश यादव उपाध्यक्ष, लक्ष्मण बेतवल महामंत्री , गोविंद बेतवlल सचिव,नाथूलाल मालवी महामंत्री , वीरेंद्र अजमेरी को सहसचिव नियुक्त , पंकज बघेल को उपाध्यक्ष,किए गएl इस अवसर पर उपाध्यक्ष रमेश चंद्र कालेश्निया वरिष्ठ सदस्य मुकेश सोलंकी , महासचिव मुकेश परमार,महासचिव जगदीश गुजराती ,सुनील चौहान , हीरालाल एरवॉल , बगदीराम जी वाघेला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए l