कबीर मिशन समाचार ✍️
दौराने चैकिंग 07 आरोपीयो से किमती करीब 1,68,370 रु की अवैध शराब जप्त की।
▪️ सम्पति विरूपण अधिनियम के तहत 04 वाहन चालको के विरुद्ध प्रकरण दर्ज,01 आरोपी के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध ।
▪️ 01 आरोपी को अवैध रुप से सट्टा खेलते पकड़ा।
▪️ संदिग्धों/गुंडा/हिस्ट्रीशीटर/जिला बदर आरोपियों की चैकिंग के दौरान कुल 107 अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
▪️शहर/ग्रामीण पुलिस द्वारा 33 स्थाई वारंटी व 84 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम,आदर्श आचार संहिता का पालन हेतु सख्ती से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत थानो एवं यातायात टीम द्वारा शहर के अलग अलग स्थानो पर बैरिकेडिंग कर बॉडी वोर्न कैमरे के साथ चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट,मोडिफाईड वाहन, आवश्यक दस्तावेज न होने,बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी बिना, नंबर प्लेट वाहन, , एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करते 09 वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई।
मोटरयान मे संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत 04 वाहन चालको पर वैधानिक कार्यवाही की गई तथा थाना बिरलाग्राम क्षेँत्र में 01 आरोपी के विरुद्ध बिना अनुमती के अपनी मिठाई की दुकान पर लाउड स्पीकर लगाकर प्रचार प्रसार करने पर धारा 188 भादवि, 7/15 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। चैकिंग के दौरान कुल 07 आरोपीयो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 384 लीटर अवैध शराब, 58 क्वाटर शराब किमती करीब 1,68,370 रु(एक लाख अड़सठ हजार तीन सौ सत्तर रु) की जप्त की गई।
एक आरोपी को पेट्रोलिंग/गश्त के दौरान अवैध रुप से सट्टा खेलते पाये जाने पर आऱोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्धों/गुंडा/हिस्ट्रीशीटर/जिला बदर आरोपियों की चैकिंग के दौरान 06 अनावेदको के विरुद्ध धारा151, 79 अनावेदको के विरुद्ध 107,116 तथा 22 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर किया गया। शहर व देहात पुलिस द्वारा 33 स्थाई वारंटी व 84 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए।