कबीर मिशन समाचार माकडोन। सुरेश परमार संवाददाता
दिनांक 28.11.23 को थाना माकड़ोन के ग्राम रामड़ी निवासी हिन्दु सिंह पिता राधेश्याम गुर्जर उम्र 35 साल की अज्ञात व्यक्ति द्वारा लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर शव को रोड़ के किनारे फेंक दिया था। सूचना पर से थाला माकडोन पर मर्ग क्रमांक 47/29.11.23 कायम कर विवेचना में लिया जाकर मर्ग से अपराध क्रमांक 383/23 धारा 302,201 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
अज्ञात आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भविष्य भास्कर के नेत्रत्व में गठित टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर संदेही की तलाश हेतु दबीश दी गई। टीम द्वारा संदेहियों से लगातार पुछताछ करते बाद मुखबिर सूचना पर ग्राम परि देवनारायण मंदिर के पास से संदेही निवासी ग्राम रामडी से पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया जिसे मौके पर ही गिरफ्तार किया गया आरोपी की निशादेही से घटना में प्रयुक्त खुन से रंजीत लट्ठ व आरोपी का खुन से रंजीत पेंट व मृतक हिन्दुसिंह की शर्ट जप्त किये।
मुख्य आरोपी से पूछताछ करते बताया की मेरा झगड़ा हिन्दु सिंह से 15 दिन पूर्व हुआ था इसी का बदला लेने के लिये मैं हिन्दु सिंह के आने जाने वाले के रास्ते को नजर रखता था, दिनांक 28.11.23 को शाम को हिन्दु सिंह अपने खेत पर गया हुआ था तो मैनें अन्य दो दोस्तो निवासी रामड़ी को बुलाकर हम ग्रीड के पास बल्डे में छुपकर घात लगाकर बेठे थे, जैसे ही हिन्दु सिंह बल्डे वाले रास्ते पर अपनी मोटर सायकल से हमारे सामने आया तो मैंने हिन्दु सिंह की आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया जिससे हिन्दु सिह लड़खड़ा कर मोटर सायकल सहित गिर गया बाद हमनें हिन्दु सिंह पर कई बार लठ से वार किए, हम दोनो नें हिन्दु सिंह को तब तक मारते रहे जब तक की हिन्दु सिंह के शरीर में कोई हलचल नही रही, बाद मृतक हिन्दु सिंह को मोटर सायकल के साथ रोड़ किनारे लाकर पटक दिया व मोटर सायकल को भी वहीं पर पटक दिया। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी निवासी रामडी का फरार है जिसकी तलाश जारी है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी माकड़ोन भीमसिंह देवडा, थाना प्रभारी तराना रमेशचन्द्र कैथलिया, उनि एलसी शर्मा, सउनि सागर शर्मा, सउनि ढालसिंह चौहान, सउनि शांतीलाल राजपूत, प्र.आर.1274 मांगीलाल मीणा, प्र.आर. 1106 ओमप्रकाश, प्र. आर. 680 विनोद व्यास, प्र.आर. 43 राजकुमार अष्ठाना, आर. 1489 राममुर्ति रावत, आर. 198 कृपाशंकर, आर 350 हरिओम, आर 971 रविन्द्र मुकाती, आर. 962 कुंदन, आर. 246 सजेन्द्र सिंह, आर 826 भास्तसिंह से. 355 शेख जमील से 164 रमजान मैं. 1209 अभिषेक सिंह। विशेष भूमिका – प्र.आर. 1274 मांगीलाल मीणा, आर. 1489 राममुती रावत, आर. 198 कृपाशंकर शर्मा की मुख्य भुमिका रही।