उज्जैन 11 जनवरी । प्रवासी भारतीय अतिथि गण के सम्मान 10 जनवरी की रात्रि में श्री महाकाल लोक त्रिवेणी परिसर में मालवा के आतिथ्य स्वरूप भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 अतिथि सम्मिलित हुए।
भोज में शामिल सभी प्रवासियो ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की व प्रवासी सम्मेलन के साथ उंज्जैन श्री महाकाल लोक व श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के अनुभव को अलौकिक बताया।
मंदिर समिति द्वारा सभी अतिथिगण को दुपट्टा ओढ़ाकर, प्रसाद व भगवान श्री महाकाल की सुंदर तस्वीर भेँट की गई।
More Stories
बरखेड़ा कला में बूथ शक्ति केंद्र की हुई बैठक
कबीर मिशन सामाचार
अनिल मादलिया
रतलाम आलोट
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कियाf
अनुष्का के जन्मदिन पर बसपा द्वारा ‘गांव चलो अभियान’ की हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया।