उज्जैन मध्यप्रदेश शिक्षा

उज्जैन। माता, पिता, गुरु की असीम कृपा से सपना हुआ साकार, रोहित राणावत बने नायब तहसीलदार

उज्जैन 28 दिसम्बर। देवास जिले के ग्राम नौसराबाद निवासी स्व.श्री हीरालाल-स्व.श्रीमती यशोदाबाई के सुपौत्र एवं वर्तमान में उज्जैन में जिला कोषालय में सहायक कोषालय अधिकारी श्री बहादुर सिंह राणावत के सुपुत्र श्री रोहित राणावत का एमपीपीएससी-2019 में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। श्री रोहित राणावत बताते हैं कि वे ट्रेवल्स का काम करते हुए एमपीपीएससी की तैयारी पूर्ण लगन के साथ करने के बाद यह सफलता मेरे माता, पिता, गुरु की असीम कृपा से सपना साकार हुआ है। साथ ही सफलता का बड़ा कारण समय का महत्व समझकर उसका सही उपयोग किया है।

,

नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुए श्री रोहित राणावत ने बताया कि मेरी प्रारम्भिक शिक्षा से हायर सेकेंडरी तक का अध्ययन उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधव नगर में करने के बाद उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान (बीए ऑनर्स) में और मास्टर डिग्री विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से की है। श्री राणावत बाते हैं कि उनका समय-समय पर परिवार के द्वारा उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। वर्ष 2018 में पीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और वर्ष 2019 में पीएससी की परीक्षा में मेन्स क्लियर कर साक्षात्कार के उपरांत एमपीपीएससी की परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ। नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने पर परिजनों, रिश्तेदारों एवं इष्टमित्रों ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभाशीष प्रदान किया।

About The Author

Related posts