कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिहोर से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट 9691163969।
सीहोर। भाजपा द्वारा राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किये गये उज्जैन स्थित वाल्मीकि आश्रम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज का भोपाल से नामांकन भरकर वापस जाते समय इन्दौर-भोपाल हाईवे पर वाल्मीकि समाज के वरिष्ठजनों द्वारा छुट्टन चावरिया के नेतृत्व में पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर छुट्टन चावरिया ने कहा कि मैं बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज को राज्य सभा प्रत्याशी बनाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होने वाल्मीकि समाज के गौरव बाल योगी उमेश नाथजी महाराज को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया।
जहाँ वह अब एक जनप्रतिनिधि के रूप में आम जनता के मुद्दों को उठाकर उनके दुख दर्द दूर करने का प्रयास करेगें। श्री चावरिया ने आगे कहा कि भाजपा नेतृत्व के इस निर्णय से सम्पूर्ण वाल्मीकि समाज में हर्ष व्याप्त है और हम इस निर्णय की सराहना करते हैं। उमेश नाथ जी महाराज हमेशा ही धार्मिक कार्यों के माध्यम से समाज सेवा करते आये हैं और अब आगे राज्यसभा सांसद के रूप में इस प्रक्रिया को बढ़ायेगें। उमेश नाथ जी महाराज का स्वागत व सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से अन्ना नरवारे, मुकेश चावरिया, देवकुमार बोयत, मोहन कटारिया, लोकेश चावरिया, विजय चावरिया, सौरभ चावरिया सहित बड़ी संख्या में