कबीर मिशन सामाचार/उज्जैन,
मुकेश परमार रिपोर्ट,
मंगलवार को16/05/2023उज्जैन संभाग के हेड कोच राकेश चावरे ने जानकारी देते हुए बताया की उज्जैन और नीमच टीम के बीच 3मैचों की वनडे सीरिज खेली गई उज्जैन डिवीजन सब सेंटर की अंडर 15 टीम ने तीन मैचों की सिरीज नीमच के खिलाफ 2- 1 से अपने नाम की , सिरीज़ का पहला मैच नीमच ने जीता ,उज्जैन टीम ने वापसी करते हुए बाकी दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों की वनडे सिरीज़ जीत ली । सिरीज़ के आखरी मैच में उज्जैन ने 50 ओवर खेलते हुए 266 रनो का लक्ष्य नीमच के सामने रखा ।
उज्जैन की ओर से धननजय परमार ने 97 रन, ऋतिक परब ने 70 रनो की पारी खेली ।नीमच की ओर से अंश मारोठिया ने 3विकेट,कृष्णा ने 1ओर नैतिक ने 1 विकेट लिया। जवाब में नीमच की टीम 140 रन पर आल आउट हो गई । उज्जैन की ओर से आकर्ष शर्मा ने 3 विकेट ,ऋतिक परब 3विकेट , यश हाडे ने 1विकेट लिए ।नीमच की ओर से मित्रजीत ने 23 रन जतिन चौहान ने 20 रनो का योगदान दिया ।
पुरुस्कार वितरण समारोह में उज्जैन संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री सुरेन्द्र काबरा , एमपीसीए सिडिसी कमेटी के सदस्य श्री राजेश जैन , अमित चौहान पिच क्यूरेटर,नीमच टीम के कोच सुमित श्रीवास्तव ने सिरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया एवं कार्यक्रम का संचालन उज्जैन संभाग के हेड कोच राकेश चावरे ने किया ।