कबीर मिशन समाचार।
नीमच। बीते दिनों हुई सोने के आभूषणों की चोरी का केंट पुलिस द्वारा एक सप्ताह में कार्यवाही करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आभूषण जप्त कर सफलता प्राप्त की थी । आम आदमी के भरोसे पर खरी उतरी नीमच केंट पुलिस द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया। जिसके चलते फरियादीता व उनके परिजनों द्वारा एसपी कार्यालय पहुँचकर एसपी अमित तोलानी व केंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। जानकारी अनुसार बीते दिनों ललिता कुंवर अपने पीहर नारायणगढ़ से शादी समारोह के समापन के बाद अपने ससुराल निम्बाहेड़ा नीमच से बस के माध्यम से लौट रही थी। उसी दौरान अज्ञात युवकों द्वारा फरियादीता के बैग से करीब 5 लाख के सोने के आभूषण गायब कर दिए। जिसके बाद केंट थाने पर शिकायत की गई। और केंट पुलिस द्वारा कुछ ही दिनों में चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद एसपी कार्यालय में फरियादीता व परिजनों द्वारा पुलिस टीम का सम्मान कर फूलमाला पहनाई गई।
More Stories
जेतपुरा और हिंगोरिया के बाछड़ा समुदाय में विवाद मेडिकल के लिए लाए जिला अस्पताल, वहाँ जमकर चले पत्थर, मामला नीमच सिटी थाने का
दर्शन शर्मा की शिकायत पर पट्टे आबंटन का जांच प्रतिवेदन हुआ जारी
वीरू ने कहा पंचायत ने लीगल प्रक्रिया से जारी किए पट्टे, पंचायत को अधिक जानकारी
आदिवासी विकास परिषद ने कहा अब समय आ गया है आदिवासी ताकत दिखाने का