उत्तरप्रदेश

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 22 लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख ने उनके मकान का चाभी दिया।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला । शुक्रवार को रामकोला के विकास खंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 22 लाभार्थियों को गृह प्रवेश के साथ चाभी का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने अपने संबोधन में कहा कि आवास योजना का लाभ ऐसे सभी गरीब ले सकते हैं जिनके पास पक्का आवास नही है। पात्र अभ्यर्थियों के लिए यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है। अगर कोई भी पात्र इस योजना से वंचित है तो तुरंत सम्पर्क करें उनको आवासीय योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। किसी भी कर्मचारी या बिचौलियों के झांसे में न आये। यह योजना निःशुल्क है। यदि कोई किसी तरह की धनराशि का मांग करता है तो तुरंत हमें सूचित करें।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत विशुनपुरा के रामाश्रय पुत्र शंकर,इंदू पत्नी धर्मेन्द्र, गुलाबी पत्नी सवरू ग्राम सिधावट के संजय पुत्र काशी, प्रतिमा पत्नी राम दिनेश सहित आज बाइस लोगो को चाभी सौंपी गई है। अपने घर की चाभी पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी बृजेश तिवारी, सचिव जियाउल, आशुतोष सिंह, सत्येन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान आनंद दीक्षित, अखिलेश मौर्या, बीडीसी भगवंत कुशवाहा, रमेश यादव, विनोद यादव, जंत्री यादव गोल्डी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts