भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ शिक्षा समाज

समाधान आपके द्वार अंतर्गत जिला एवं तहसील स्तर पर लोक अदालत शिविरों के माध्यम से आमजनों को किया लाभान्वित।

राज्य प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय- राजगढ़ के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत न्यायालय एवं विभागों में पक्षकारों के लंबित एवं पूर्ववाद के प्रकरणों का निराकरण हेतु लोक अदालत शिविरों के आयोजन जिले के समस्त न्यायालयों में तथा शासन के समस्त विभागों द्वारा आमजनों के मामलों का निराकरण सुलभ तरीके से स्थानीय स्तर पर किये जाने के उददेश्य से दिनांक 24.02.2024 को जिला एवं तहसील स्तर पर किया गया।

उक्त शिविरों के माध्यम से आमजनों एवं पक्षकारों के न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य मामलों को सुलह-समझौते के माध्यम से निराकृत कराया गया। इसी प्रकार पुलिस विभाग, नगर पालिका, नगर परिषद, राजस्व विभाग, कलेक्टरेट के विभिन्न विभागों द्वारा भी उनके विभागों में आमजनों व पक्षकारों के लंबित प्रकरणों का निराकरण स्थानीय स्तर पर समाधान आपके द्वार योजनांतर्गत लोक अदालत शिविर आयोजित कर किया गया।

समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत जिला राजगढ़ के समस्त न्यायालयों तथा शासन के समस्त विभागों द्वारा निराकृत किये गये प्रकरणों का विवरण समाचार लिखे जाने तक निराकृत मामलों का विवरण निम्नानुसार है-

लंबित मामले

सिविल प्रकरण- 06,

  1. आपराधिक प्रकरण- 170,
  2. राजस्व प्रकरण- 3686,
  3. पुलिस विभाग- 50,
  4. विद्युत विभाग- 03
    कुल निराकृत प्रकरण- 3915

प्री-लिटीगेशन मामले

  1. राजस्व विभाग – 141382
  2. पुलिस विभाग- 3178,
  3. वन विभाग- 09,
  4. विद्युत विभाग- 8686,
  5. नगरीय निकाय विभाग- 1075,
  6. अन्य प्रकरण- 21212
    (अन्य प्रकरणों अंतर्गत- सी.एम. हेल्पलाईन, पात्रता पर्ची वितरण, उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड, समग्र आई डी, आधार कार्ड आदि के प्रकरणों का निराकरण किया गया’)
    कुल निराकृत प्रकरण- 175542

लंबित एवं प्री-लिटीगेशन प्रकरणों के निराकण के माध्यम से कुल 179457 का निराकरण किया गया व 182739 व्यक्तियों को लाभान्वित कर विभिन्न मदों में कुल राशि रूपये 46026082 जमा कराई गई।

About The Author

Related posts