कबीर मिशन जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
विदिशा – बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मैं ग्राम रुसल्ली मैं केडर मीटिंग आयोजित की गई । कैडर मीटिंग जिसके मुख्य अतिथि माननीय जिया लाल अहिरवार प्रदेश प्रभारी बसपा सम्मानीय रशीद खान साहब शमशाबाद प्रभारी बसपा सम्मानीय आजाद सिंह अहिरवार शमशाबाद प्रभारी बसपा और युवा साथी सम्मानीय पूरन सिंह जाटव जी विधानसभा सचिव शमशाबाद बसपा तोलाराम बौद्ध घनश्याम भाई कैडर कैंप की अध्यक्षता कर रहे अनंत सिंह अहिरवार विधानसभा शमशाबाद बसपा और माताएं बहने एवं बुजुर्ग साथी युवा साथी मौजूद रहे।
और बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया एवं पोलिंग बूथ कमेटी बनाई गई एवं कार्यकर्ताओं की गत विधि बताई गई बहन कुमारी मायावती जी जिंदाबाद ।
More Stories
बरखेड़ा कला में बूथ शक्ति केंद्र की हुई बैठक
कबीर मिशन सामाचार
अनिल मादलिया
रतलाम आलोट
जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण कियाf
अनुष्का के जन्मदिन पर बसपा द्वारा ‘गांव चलो अभियान’ की हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया।