मंदसौर

प्रशासक परमार के नेतृत्व कृषि मंडी में अच्छी आवक के साथ किसानो को संतोष जनक दाम मिल रहे।

कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ

किसानों के हितों को देख मंडी में बैठक कर रविवार को भी मंडी में उपज लाकर बेच सकते हे।

गरोठ खदावड़ा रोड़ स्थित कृषि मंडी लंबे समय बाद फिर सभी प्रकार की जींस उपज की आवक शुरु। प्रशासक परमार के नेतृत्व एवम मंडी सचिव सहित अन्य कर्मचारीयो के प्रयास से किसानों को अन्य मंडियों से अधिक दाम मिलने के लिए लगातार बाहरी खरीदी पर पाबंदी लगाकर मंडी में उचित दामों पर खरीदी के लिए ठोस प्रयास एवम मनमानी करने वाले व्यापीरीयो पर कार्यवाही भी की जारी। जिसके परिणाम स्वरूप किसानों की ऊपज के लिए कृषि उपज मंडी रविवार को भी चालु रहेगी।

,

सुरेंद्र कुमार सागर सचिव एवं अनुविभागीय अधिकारी/भारसाधक अधिकारी रविन्द्र परमार गरोठ मंडी द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारीयो व व्यापारियों से सामांजस्य बिठाकर लंबे अरसे से नहीं चलने वाली कृषि उपज मंडी गरोठ अब नियमित संचालित करवाया जा रहा है। प्रशासक के रविंद्र परमार के ठोस प्रयास द्वारा गरोठ नगर में मंडी संचालन हेतु काफी बैठकें कर मंडी को संचालित करने के निरंतर प्रयास के पश्चात मंडी में निरंतरता लाकर उचित दाम मिलने से किसानों में खुशी देखने को मिली हैं।

,

शनिवार 26 मार्च को कृषि उपज मंडी में विभिन्न जिन्से आई जिसमें गेहूं चना, सरसों, अलसी ,धनिया, मैथी ,विभिन्न जिन्सो को मिलाकर कुल 1500 सौ से 1600 सौ बोरी के करीबन आवक कृषि उपज मंडी में रही। विभिन्न फसलों के दाम भी किसानों के लिए संतोषजनक रहे है। वर्तमान में सामांज्सय से शनिवार व रविवार अवकाश दिवस को भी मंडी को नियमित रूप से मंडी कर्मचारियो एवं किसानों के हितों को देखते हुए फसलों की आवक के अनुरूप मंडी को चालु रखा जा रहा है।

About The Author

Related posts