उत्तरप्रदेश देश-विदेश

आग लगने से जली झोपड़ियां

कबीर मिशन समाचार पत्र
तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव

कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला थाना क्षेत्र के धनौजी खास में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक दर्जन से ऊपर रिहायशी घर जलकर राख हो गया।आग की तांडव में घर-गृहस्थी का सारा सामान जलने के साथ ही एक भैंस भी बुरी तरह झुलस गयी।सूचना पाकर दमकल विभाग पहुंंचा लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया था।

,

आग लगी की घटना रामकोला थाना क्षेत्र के धनौजी खास गांव की है। शनिवार को 5 बजे शाम के लगभग अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग लगी के समय घर के पुरूष मजदूरी करने गये हुए थे।धीरे-धीरे आग की लपटें तेज हो गई। आग लगने की शोर सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। धीरे-धीरे आग अपना विकराल रूप धारण कर  लिया और कोमल राजभर, दारा, पिंटू, गोविंद, सरवन, वीरेंद्र, मंटू,स्नेही, प्रकाश, फेकू, राम नरेश सहित तेरह रिहायशी घर को जलाकर राख कर दिया।

,

इसमें गोमल की एक भैैंस भी बुरी तरह झुलस गयी।सूचना पाकर दमकल विभाग पहुंचा लेकिन तबतक आग अपना तांडव मचा चुकी थी। सूूचना पाकर मौके पर कानूनगो एस0पी0 गुप्ता , लेखपाल संगम प्रसाद तथा हल्का लेखपाल सुरेेश शर्मा पहुंचे और पीड़ितों को क्षति पूर्ति दिलाने हेतु रिपोर्ट तैयार किये।कप्तान गंज तहसील के उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल भी मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से मिली और शीघ्राति शीघ्र सरकारी सहायता दिलाने की आश्वासन दी।पीड़ितोंं से मिलकर पूर्व प्रधान जनार्दन यादव ने ढाढ़स बढ़ाया।

About The Author

Related posts