रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव, कबीर मिशन समाचार पत्र। तहसील संवाददाता कप्तानगंज
सावन में माटी की ख़ुशबू को बिखेरतीं है कजरी: मदन गोविन्द राव ने कहा।
लोक कला एवं लोक सेवा को समर्पित संस्था लोक मंजरी द्वारा आयोजित कजरी महोत्सव में विधायक विनय प्रकाश गोंड ने दीप प्रज्वलित करने के बाद कहा कि लोक परंपराओं को जीवंत रखना हम सब की महत्ती ज़िम्मेदारी है,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने कहा कि सावन में माटी की ख़ुशबू को बिखेरती है कजरी, अपनी विलुप्त हो रही कलाओं का संरक्षण ज़रूरी है,कार्यक्रम में लोक कला एवं सामाजिक क्षेत्र के श्री ओम प्रकाश गोविन्द राव, उमाशंकर द्विवेदी,श्री राम प्रसाद प्रधानाचार्य, श्री मधुसूदन पाण्डेय,श्री मजीबुल्लाह राही, विजय नाथ पाण्डेय जी को शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने कजरी की सारी विधाये, मिर्ज़ापुरी, बनारसी, अवधी, सावनी झूमर, लचका, छपरहिया, पटनहिया सहित लोक नृत्य, झूला गीत आदि कलाओं का प्रदर्शन कर मंनमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बी एम भट्ट ने एवं संचालन रेडियो प्रज्ञा से आर के भट्ट ने किया,कार्यक्रम में लोक मंजरी समिति के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक श्री राम दरश शर्मा जीं ने मिर्ज़ापुरी कजरी गाकर समाँ बांध दिया एवं श्री ज्ञानवर्धन गोविन्द राव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया, चन्द्रेश्वर परवाना, डा चन्दन कुमार गोंड, अजय गोविन्द राव, ओम प्रकाश सिंह,मनोज तुलस्यान, सत्यपाल गोविन्द राव, आशीष गोविन्द राव, नागेंद्र सिंह, संरक्षक सज्जन जालान, विश्वामित्र भट्ट, अनीष सोनी, डा.इरशाद अहमद, राहुल गोविन्द राव, राकेश गोविन्दराव, अभय गोविन्द राव, भरत गोविंदराव, प्रिंस गोविंदराव, चंद्रादित्य गोविंदराव, भीम गोविंदराव, रोशन गोविंदराव, तारकेश्वर गोविंद राव, कनिष्क गोविन्दराव, डी के पाण्डेय, धीरज राव,श्रवण जायसवाल, आलोक गुप्ता, सुनील दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालिकाएं, हिना परवीन, रूपा यादव, शबाना खातून, नंदनी वर्मा, निधि प्रजापति, अंजली सिंह, गीतांजलि शर्मा, लवली गौतम, शिवा त्रिपाठी, गौरी यू एव समस्त कलाकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है।