उत्तरप्रदेश राजनीति

यूपी। शांतिपूर्ण माहौल में विधान परिषद चुनाव हुआ

कबीर मिशन समाचार, तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव, कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश

विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए शनिवार को रामकोला नगर के खंड विकास कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ सहित क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत, सदस्य, सभासद और ग्राम प्रधानों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

मतदान नियत समय से शुरू हो गया। दोपहर में अचानक मतदाताओं की भीड़ आने लगी। दो बजे तक 93 प्रतिशत के करीब मत पड़े। रामकोला बूथ पर कुल 197 मतदाता में 114 पुरूष तथा 83 महिला मतदाता थी। निर्धारित समय तक 193 मत पड़े। जिनमे 114 पुरूष तथा 79 महिला मतदाताओं ने वोट डाला ।


चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप कप्तानगंज के तहसीलदार नरेंद्र राम, खंड विकास अधिकारी रामकोला श्रीमती कृष्णा चतुर्वेदी तथा ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी पूरे समय तक सक्रिय रहें। रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज राय के नेतृत्व में पुलिस बल

तथा एसएसबी के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था को सम्हारे जिसमें बीजेपी के लोग भी मौजूद रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी आशुतोष गोविन्द राव गोलू बाबू राहुल गोविन्द राव राकेश विजेंद्र गोविंदराव प्रिंस बाबू गोविंदराव अमित गोविंदा अमरजीत गोविंदा चंद्रादित्य गोविंदा लल्लन गोविंदराव मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव आदित्य मिश्रा समस्त बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे चाक-चौबंद रखा।

About The Author

Related posts