कुछ अखबारों के ”न्यूज रूम” तो वैसे भी ”किसी पार्टी विशेष या सत्ता पक्ष कार्यालय” में तब्दील तो हो ही चुके हैं..! वहीं राष्ट्रीय स्तर पर ”गोदी मीडिया” का तो बोलबाला है ही… यही कारण है कि कुछ लीडिंग अखबारों से लेकर अन्य अखबार ”सरकार की तारीफों” से भरे मिलते हैं।
इसी बीच अब मध्यप्रदेश में मीडियाई ग्रुपों से लेकर पत्रकारिता की कुछ वेबसाइट्स पर ”अजब एमपी के गजब जनसम्पर्क विभाग” का एक पत्र वायरल हो रहा है, जिस पर कई ”वरिष्ठ कलमकार” अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रियाएं देते सोशल मीडिया पर नजर आ जाएंगे… दरअसल, इस पत्र के माध्यम से ”पत्रकारों को आदेशित” किया गया है।
कि वे सरकार की तारीफ लिखें और उस तारीफ में आलोचना की रत्तीभर भी झलक न हो..!! अगर कोई पत्रकार सरकार की तारीफों से भरे उक्त लेख को लिखकर छपी हुई कटिंग जनसम्पर्क विभाग को देगा तो उसे 5 हजार रुपए तक दिए जाएंगे… इसके लिए विभाग ने तीन तरह के ईनाम रखे हैं।
पहला ईनाम 5 हजार का, दूसरा 3 हजार, तो तीसरे में हजार रुपट्टी मिलेगी..! इस लेटर के वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर की जा रही है… उन्हीं में से एक कमेंट है।
”भला हो सरकार (भाजपा) का… कम से कम कांग्रेस के आईटी सेल से तो ज्यादा पेमेंट रखा..!!”