अभाविप द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है ऋतुमति अभियान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन होने के नाते विद्यार्थियों के लिए तो आवाज बुलंद करता ही है और विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज एवं देश के सुधार में भी अपनी अहम भूमिका निभाता है इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला राजगढ़ की नगर इकाई सारंगपुर में छात्राओं द्वारा ऋतुमति अभियान चलाया गया.
यह अभियान महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान कपड़ा इस्तेमाल करने व असावधानी बरतने से आने वाली समस्याओं से कैसे बचाव हो इसकी जागरूकता के लिए चलाए जाने वाला अभियान है जो सर्वप्रथम दिल्ली अभाविप केंद्र की छात्रा द्वारा चलाया गया था एवं वर्तमान में देश भर में अभाविप की छात्रा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है
जिसके अंतर्गत सारंगपुर के ग्रामीण क्षेत्र तलेनी में पहुंचकर महिलाओं एवं छात्राओं को माहवारी के समय होने वाली समस्याओं से अवगत कराया एंव कपड़े के स्थान पर सेनेटरी नैपकिन इस्तेमाल करने का आग्रह किया। अभियान के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रांत की प्रांत सह छात्रा प्रमुख मुस्कान जी सेन ने बताया कि महिलाओं को माहवारी होना यह शर्म की नहीं सौभाग्य की बात है इसीलिए इस विषय पर हमें खुलकर बात करनी चाहिए ।
भारत के घरेलू परिवेश में कपड़े का प्रयोग एवं स्वच्छता संबंधित समस्या महिलाओ के लिए घातक हैं इसी के साथ संकुचित सोच वाले घरेलू परिवेश के कारण महिलाओ को मासिक धर्म के समय अनेक समस्याओं को झेलना पड़ता हैं ,ऋतुमती अभियान के माध्यम से मासिक धर्म विषय पर चर्चा एवं जागरूकता फैलाने का काम विद्यार्थी परिषद कर रही हैं।मासिक धर्म जैसे विषय पर खुले मंच से संवाद करना, सामाजिक निषेध को खत्म करने के उद्देश्य से ग्रामीण ,शहरी ,झुग्गी बस्तियों में जाकर मासिक धर्म के समय स्वच्छता एवं उसके महत्व से सम्बन्धी चर्चा स्थापित कर रहे हैं।
दुनिया में महावारी के समय कपड़ा इस्तेमाल करने से होने वाली मृत्यु में एक चौथा हिस्सा भारत की महिलाओं का है इससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि भारत में मासिक धर्म की सही जानकारी होना यह कितना आवश्यक विषय है इसीलिए राजगढ़ जिले में भी ऋतुमति अभियान के माध्यम से मासिक धर्म से संबंधित जानकारी देने का कार्य अभाविप निरंतर करती रहेगी साथ ही सारंगपुर नगर सहमंत्री निशा भिलाला द्वारा सारंगपुर के बस्तियों और ग्रामीण में चलाए जा रहे ऋतुमति अभियान की जानकारी दी गई।।