जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव,
कबीर मिशन समाचार पत्र,
कुशीनगर उत्तर प्रदेश! नयी दिशा द्वारा प्रकृति संरक्षण की पहल सराहनीय ग्रीष्म ऋतु में छत पर पक्षियों के लिए रखें दाना पानी: डॉ0 अनिलएपीआई न्यूज एजेंसीकुशीनगर।नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा प्रकृति से जुड़ने की पहल को आत्मसात करते हुये नगर पालिका परिषद कुशीनगर के सुभाष नगर निवासी डॉ0 अनिल सोनी की भतीजी लाडली चुटकी सोनी ने जन्मदिन पर पौधरोपण किया और पक्षियों के लिए छत पर दाना पानी रखा।
डॉ0 अनिल ने कहा कि प्रकृति सर्वोपरि है और इसके संरक्षण हेतु नयी दिशा द्वारा अनेकों सराहनीय पहल किया जा रहा। इस पहल का स्वागत करते हुये भतीजी के जन्मदिन पर पौधरोपण हुआ है। अपील किया कि पूरे ग्रीष्म ऋतु के दौरान छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखा जाय। उन्होंने अन्य लोगों से भी प्रकृति से जुड़ने की अपील किया। इस अवसर पर सिया सोनी, विश्वाश सोनी, आशी सोनी, उज्ज्वल सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।