उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश – दर्जनों गांवों में कहासुनी को लेकर हुआ बवाल

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।*प्रशासन ने होली शांतिपूर्ण ढंग से कराई पुलिस विभाग के लोग मुस्तैद रहे लेकिन रात होने पर कहासुनी पर हुआ बवाल,कई गांवों को लेकर अलर्ट पर रही रामकोला पुलिस ने होली को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सफलता प्राप्त कर ली।

पूरे दिन भागदौड़ में मशगूल रही रामकोला पुलिस के चलते संवेदनशील गांव में तो कोई चूं तक नही कर सका लेकिन उदण्डता को लेकर हुई मारपीट में थाना क्षेत्र के कुसमहा कर रगगडगंज, रामपुर भाठ, रामपुर बगहा, खोटही, बिहुली निस्फी आदि गांवों में तूं तूं मैं मैं के बाद मारपीट हो गई। इनमें सबसे अधिक रगगडगंज में 9 लोग घायल हो गए। जिन लोगों का गुरुवार को रामकोला सीएचसी पर डॉक्टरी हुई। होली खेलने के बाद बुधवार की शाम करीब 6 बजे नदी से नहाकर लौट रहे युवकों से पुरानी अदावत को लेकर मारपीट हो गई।

इस मारपीट में एक पक्ष से 3 दूसरे पक्ष से 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में कुछ आरोपियों को उठा लिया और 151 ककी कार्रवाई कर दी। गुरुवार को दोनों पक्ष डॉक्टरी करवा रहा है। इस संबंध में एसएचओ एके सिंह का कहना है कि छिटपुट मारपीट के अलावा कोई अप्रिय घटना नही हुई। तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Related posts