मध्यप्रदेश राजगढ़ रोजगार

पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्‍यर्थियों के दस्‍तावेजों का सत्‍यापन सूक्ष्‍मता से किया जाए- कलेक्‍टर

24 फरवरी को जिला मुख्‍यालय पर होगा 205 चयनित अभ्‍यर्थियों के दस्‍तावेजों का परीक्षण

राजगढ 19 फरवरी, 2024
पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्‍यर्थियों के दस्‍तावेजों का सत्‍यापन 24 फरवरी पूर्वान्‍ह 11 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज खुजनेर मार्ग राजगढ में किया जाएगा। इस दौरान चयनित 205 अभ्‍यर्थियों के दस्‍तावेजों का सत्‍यापन किया जाएगा। सत्‍यापन के लिए जिले के निवासी 64 अभ्‍यर्थी तथा शेष जिले के बाहर के अभ्‍यर्थी शामिल होंगे। जिले के निवासी 40 अभ्‍यर्थियों का अन्‍य जिलों में दस्‍तावेज सत्‍यापन कराने के लिए चयन किया गया है।

कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित ने बताया कि दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए तहसीलदार स्‍तर के अधिकारियों के नेतृत्‍व में 07 दल गठित किए गए हैं। प्रत्‍येक दल 30-30 अभ्‍यर्थियों के दस्‍तावेजों का सत्‍यापन करेगा। उन्‍होंने बताया कि दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए अभ्‍यर्थियों को सूचना तामील कराई जा रही है। फोल कॉल के माध्‍यम से भी सूचना दी जा रही है। अभ्‍यर्थियों के दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र की सत्‍यता की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड भी सत्‍यापन स्‍थल पर तैनात रहेगा। इसके साथ ही जाति प्रमाण पत्रों की जांच के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। उन्‍होंने अधिकारियों को दस्‍तावेजों का सूक्ष्‍मता से सत्‍यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा है कि 24 फरवरी को दस्‍तावेज सत्‍यापन कराने के लिए नहीं आने वाले अभ्‍यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की स्थिति बनेगी।
संबंधित एसडीएम करेंगे नियुक्ति पत्र जारी
चयनित अभ्‍यर्थियों के लिए समूची प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

समयावधि की बैठक में दिए आवश्‍यक निर्देश
कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित ने सोमवार को आयोजित समयावधि अं‍कित पत्रों की समीक्षा बैठ‍क में अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए।
• सभी विभागों से कर्मचारियों का संलग्‍नीकरण समाप्‍त किया जाए।
• सी.एम. हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का संतुष्‍टीपूर्ण समाधान हो।
• समर्थन मूल्‍य पर उपार्जन कार्य किसानों के पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की गई।
• गिरदावली कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश ।
• लोकसभा निर्वाचन के लिए कर्मचारियों की सूची जिला सूचना केन्‍द्र में अद्यतन की जाए।
• जन्‍म-मृत्‍यु प्रमाण पत्र कहीं भी लंबित न रहें।
• नामांतरण बटंवारे प्रकरणों का अविलंब निराकरण हो।

About The Author

Related posts