मध्यप्रदेश राजगढ़ शिक्षा

विद्यार्थी परीक्षा को परीक्षा पर्व के रूप में मनाए, अभिभावकों को भी विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रति उत्साहित करने की जरूरत- श्री अनुराग पाण्डे

राजगढ 19 फरवरी, 2024
मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पाण्डे ने सोमवार को जिले के सीएम राईज स्कूल में एनसीपीसीआर द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने अभिभावकों से कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा का तनाव न दिया जाए। बल्कि उन्हें परीक्षा को परीक्षा पर्व के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

कार्यशाला में श्री पाण्डे ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को परीक्षा आसान बनाने के लिए अभिभावक तनाव मुक्त वातावरण दें। विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और प्रोत्साहित करें। उन पर पढ़ाई का दबाव न बनाएं। परीक्षा के समय जरूरी है कि विद्यार्थियों से मित्रव्रत व्यवहार रखा जाए। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा को लेकर हतोत्साहित नहीं हों। यह जरूरी है कि बच्चों को उनके सपने बुनने दें हमारी महत्वकाक्षाएं उन पर न थोपें।

इस दौरान उन्‍होंने बच्‍चों में मोबाईल का दुरूपयोग रोकने की भी सलाह दी। परीक्षा के दौरान घर का वातावरण भी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी बनाया जाए। श्री पाण्डे ने इस दौरान विद्यार्थियों को भी संबोधित किया एवं उनको परीक्षा को तनाव रहित बनाने के टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों के लिए तैयार किए गए 28 मंत्र एवं अभिभावकों के लिए तैयारी किए 6 मंत्रो को भी विस्तार से समझाया । कार्यक्रम में जिला षिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं शैक्षणिक अमला सहित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।

About The Author

Related posts