आगर-मालवा मध्यप्रदेश

विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जिले की ग्राम पंचायत जमुनिया व रणायरा राठौर पहुंची।

आगर-मालवा, 08 जनवरी/वंचितों एवं अपेक्षितों को केन्द्र शासन की योजनाओं को समयबद्ध लाभ प्रदान करने हेतु जिले में 16 दिसम्बर से प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा आगर-मालवा जिले की ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। यात्रा अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों को केन्द्रीय योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।


इसी श्रृंखला में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायत जमुनिया व रणायरा राठौर पहुंची , जहां जन-जागरूकता की गतिविधियॉं संचालित की गई तथा पात्र व्यक्तियों को लाभ देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आवेदन प्राप्त किए। योजनाओं में पूर्व से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अनुभवों को साझा कर शासन की योजनाओ की प्रशंसा की। “’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामित्व, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, , नैनो फर्टिलाइजर, अटल पेंशन योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।

About The Author

Related posts