देवास मध्यप्रदेश

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा सोनकच्छ मंडी प्रांगण में 21 हजार दीप जलाकर मनाया दीपोत्‍सव। दीपोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी हुए शामिल।

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा सोनकच्छ मंडी प्रांगण में 21 हजार दीप जलाकर मनाया दीपोत्‍सव। दीपोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी हुए शामिल।

कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास मध्यप्रदेश

सोनकच्छ। 22 जनवरी अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोनकच्छ मंडी प्रांगण में 21 हजार दीप जलाकर दीपोत्‍सव मनाया गया। मारुति नंदन रामायण मंडल, अनाज-किराना व्यापारी संघ सहित समस्त धार्मिक व सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीरामजी का चल समारोह निकाला गया और अनाज मंडी में श्रीराम मंदिर प्रतिकृति पर 21 हजार दीपक प्रज्ज्वलित कर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। दीपोत्सव के दौरान भव्य आतिशबाजी की गई और भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर विधायक डॉ.राजेश सोनकर, कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय, एसडीएम श्री संदीप शिवा, एसडीओपी श्री पी.एन.गोयल, थाना प्रभारी श्री श्यामचन्द्र शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts