कबीर मिशन समाचार पत्र,
अनिल माँदलिया बापचा,
रतलाम 7 मार्च 2022 , गांव बापचा के ग्रामीणों ने नगरी प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री माननीय श्री ओ .पी .एस भदोरिया जी रतलाम जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर जी शर्मा को आवेदन दिया गया, कि उक्त मामले की तत्काल जांच कराई जाए तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच कराई जाएगी ।
आलोट विकासखंड के ग्राम पंचायत सुरजना के सहायक सचिव दूल्हे सिंह सोलंकी की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है जिसमें शिकायत में विभिन्न प्रकार के आरोप ग्रामीणों द्वारा सहायक सचिव पर लगाए गए हैं, कि गांव में स्टेट लाइट भी नहीं लगाई गई खंभों पर और उसके पैसे निकाल कर गबन कर लिए गए सार्वजनिक चबूतरा का निर्माण भी नहीं किया गया उसकी भी राशि गबन कर ली गई पानी की टंकी का टावर भी नहीं बनाया और उसकी भी राशि सहायक सचिव द्वारा गब्बर कर ली गई और बहुत से मामले हैं अभी जो भ्रष्टाचार किया है वह जांच के बाद पता चलेगा जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सुरजना के सहायक सचिव की शिकायत की गई है ,जिसके लिए जांच दल बनाकर जांच कराई जाए।