मध्यप्रदेश राजगढ़

पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी कर्मचारी संगठनों की संयुक्त प्रातीय बैठक, 6 मार्च को गाँधी भवन में होगी : परमानंद डेहरिया

कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला,

राजगढ़ 7 मार्च 2022 ,पूरे देश में सभी कर्मचारी नई पेंशन स्कीम की कमियों को बारीकी से समझ कर सबसे पहले विरोध करने वाले श्री विजय कुमार बंधु जी समस्त विभाग के समस्त समस्त संगठनों के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की माँग कर रहे हैं इस माँग को सबसे पहले उठाने वाले NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयकुमार बंधु के नेतृत्व में सभी राज्यों में ये माँग मुखर हुई है ।

पहले कई राजनैतिक पार्टियों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन देने की घोषणा की है परंतु राजस्थान की सरकार ने एक कदम आगे बड़कर अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का अपने बजट में प्रावधान कर दिया है। ऐसी परिस्थितियों में मध्यप्रदेश के कर्मचारी भी मप्र सरकार से ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं इसलिए प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठनों को विजय कुमार बंधू के राष्ट्रीय नेतृत्व में एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद डहेरिया जी NMOPS के साथ आने का आह्वान किया गया है जिसमें प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर आंदोलन करने की सहमति दी है तथा सभी संगठनों के प्रांतीय नेतृत्व को संयुक्त बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है ।


मीटिंग प्रात: 11:30 बजे से अपराह्न 3:45 तक रहेगी । यदि आगामी बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कोई प्रावधान नहीं किया जाता है तो NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधू की उपस्थिति में प्रांतीय पेंशन संखनाद महारैली का आयोजन अगले माह में प्रस्तावित है उसकी डेट 6 मार्च की मीटिंग में तय की जायेगी प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन पठान संभागीय संगठन मंत्री भगवानसिंह राणावत जिला संयोजक जगदीश प्रसाद भलवाला कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सक्सेना पटवारी जिला मीडिया प्रभारी आर के जैन पचोर ब्लाक अध्यक्ष दिलीप महेता नरसिंहगढ़ ब्लाक अध्यक्ष दोलतसिंह गुर्जर सारंगपुर ब्लाक अध्यक्ष एम एल मालवीय ब्यावरा ब्लाक अध्यक्ष जगदीश दांगी राजगढ़ ब्लाक अध्यक्ष शाहिद खान खिलचीपुर ब्लाक अध्यक्ष भेरूलाल सुतार जिलापुर ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम भिलाला वा जिला के समस्त विभाग के समस्त संगठनों के जिला एवं ब्लाक अध्यक्ष एवं समस्त संगठनों के कार्यकर्ता साथियों एक हो कर संघर्ष करेंगे तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी ऐसी आशा और उम्मीद के साथ l

About The Author

Related posts