मंदसौर

महिला सशक्तिकरण के लिए एनजीओ के साथ मिलकर करेगें श्रम मंदिर स्थापना

समाजसेवा के क्षेत्र मे कार्यकरत केपीसिंह महिलाओं को एक हजार से अधिक सिलाई मशीनें कर चुकें भेंट

कबीर मिशन समाचार/- राहुल मेहर 8463011225

मंदसौर । सामाजिक क्षेत्र मे सक्रिय केपीसिंह द्वारा विगत आठ सालों से जरूरतमंद , हुनरमंद व कन्याओ को स्वनिधी से निःशुल्क सिलाई मशीन भेंट करने क निरन्तर जारी है । महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार कई तहह के प्रकल्प चला रही है लेकिन कृष्णपालसिंह शक्तावत मुंदेड़ी द्वारा महिलाओं के लिए जो प्रकल्प चलाया जा रहा है उसकी हर क्षेत्र मे प्रशंसा हो रही है । सेवा के इस प्रकल्प मे केपीसिंह इस अनुठे महिला सशक्तिकरण के कार्य पर जिला प्रशासन व कई सामाजिक संस्थाओ , एनजीओ , ट्रस्ट व धार्मिक मंचो से सम्मानित भी हो चुके है । ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र , वृद्वाआश्रम , धार्मिक कथामंच , सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजनों के अलावा एकल कन्यादान और उनके पास पहुँचने वाली जरूरतमंद या हुनरमंद युवतियो महिलाओ को केपीसिंह द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारीयों और वरिष्ठजनों के हाथो अक तक लगभग एक हजार से अधिक महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीने भेंट कर संभाग स्तर पर पिपलिया मंण्डी क्षेत्र के दानवीर भामाशाह के नाम से ख्याति प्राप्त कर चुके है । महिला बाल विकास विभाग मल्हारगढ़ परियोजना की आंगनवाड़ी केन्दों मे केपीसिंह द्वारा महिला सशसक्तिकरण को लेकर कार्यक्रताओं भी समय समय पर सहयोग कर केन्द्रो पर4 जरूरी संसाधन कुर्सीया , बिछात दरी , दिवाल घंड़ी , पोषण किट आदी भेंट कर महिला सशक्तिकरण के कार्य मे अग्रणिय है ।


महिला सशक्तिकरण के लिए श्रम मंदिर की स्थापना करेगें
गैर सरकारी संगठन रूरल पब्लिक सर्विसेस के डायरेक्टर राधेश्याम मारू ने बताया की सेना की नोकर से सेवानिवुति लेकर सामाजिक क्षेत्र मे कार्यरत केपीसिंह जैसे अन्य समाजसेवी युवाओं के सहयोग से महिला सशक्तिरण को लेकर जिला स्तर पर प्रशासन के दिशानिर्देशानुसार अन्य4 स्थानिय ईच्छुक स्वयंसेवी संस्था , महिला समूहों के साथ प्रत्येक आंगनवाड़ी स्तर पर श्रम मंदिर की स्थापना करने के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है ताकी हुनरमंद महिलाओं की जरूरत अनुसार उक्त स्थल पर कार्य मिल सके और वह महिला श्रम के बदले कुछ कमाई कर महिला सशक्तिकरण मे सक्षम हो सके ।

शासन के पीपीपी मोड़ की तहर इस अनुठे प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीण महिलाओ को अपने घर के4 पास ही स्वरोजगार मिलेगा तो निश्चित है की महिलाओं के हुनर को बढ़ावा मिलेगा । महिला सशक्तिकरण मे महिला आत्मनिर्भर योजना कोसामाकर करने के लिए महिलाएं अपने नजदीकी श्रम मंदिर मे अपने खाली समय मे सिलाई कड़ाई , बुनाई जैसे कुटीर उघ्योग जैसे कार्य के लिए श्रम कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे सकती है । श्रम सेवा मंदिर नाम के अनुरूप महिलाओ को सम्मान भी मिलेगा । फोटो – केपीसिंहजी
NGO हेल्प लाइन-09575325757

About The Author

Related posts