विदिशा कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्युरो महाराज सिह दिवाकर की रिपोर्ट
ग्रामीण क्षेत्रों में जन भागीदारी से जल स्रोतों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा..जल गंगा संवर्धन
अभियान अंतर्गत आज विदिशा जिले के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीण जनों ने इस अभियान में सहभागिता निभाई है। ग्रामीण नागरिकों ने स्वयं आगे आकर जल स्रोतों को साफ-स्वच्छ कर जल संरक्षित करने का संकल्प लिया है। जिसके तहत जम्बार तालाब की नहरों में जमा गाद निकलना एवं बांध के अपस्ट्रीम पर लगी
झाड़ियों की साफ सफाई का कार्य किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान की हुई शुरुआत ग्राम बापचा में भी हुई यहां मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक लटेरी में नवांकुर संस्था सदस्यों के द्वारा हैण्डपंप के व्यर्थ बहते पानी को संग्रहित कर पशुओं के पीने के लिए लीच पीट की थीम पर गड्ढा खोदा गया। इस पुनीत कार्य करने में समिति
के सभी सदस्य राजेश बघेल, गजेंद्र बघेल, भगवान सिंह बघेल, सुमित, सुजल, अजय, अमन, हिरदेश, करण, गोविंद, रितिक, संजय, कृष्ण पाल, आदि सदस्यों ने मिलकर अभियान को सफल बनाया। इसी प्रकार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय लटेरी में भी कॉलेज
स्टाफ व विद्यार्थियों के सहयोग से जन अभियान परिषद लटेरी की परामर्शदाता पूजा धाकड़, निशा कंवर, सुरेश कुशवाह, नीलेश धाकड़ द्वारा हेंडपम्प के आसपास का कचरा साफ किया, ताकि नल का पानी आसानी से पेड़ पौधों तक पहुंचे ओर पेड़-पौधों को जीवन दान मिले।
वहीं जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था सरकंडी सेक्टर बरवाई विकास खंड कुरवाई जिला विदिशा द्वारा सेक्टर बरवाई की बनडई नदी पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदी में लोगों के साथ
मिलकर श्रमदान किया गया। तथा जल गंगा संवर्धन अभियान द्वारा सेक्टर बरवाई में जल को लेकर जन जागरूकता हेतु प्रचार किया गया। साथ ही साथ स्कूल चलें हम अभियान के तहत स्कूल प्रवेशोत्सव भी मनाया गया जिसमें शिक्षकों के साथ ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने एवं शिक्षा के महत्व को समझाया गया