सीहोर । स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन “युवा दिवस” के अवसर पर जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सीहोर स्थित आवासीय खेल परिसर में आयोजित किया गया है।
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा शामिल हुए। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं, अधिकारी कर्मचारियों एवं नागरिकों के साथ सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर आकाशवाणी के
माध्यम से राष्ट्रगीत, ‘स्वामी विवेकानंद जी की वाणी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रिकॉर्डेड संदेश तथा सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि शरीर को निरोग रखने के लिए प्रतिदिन योग और सूर्य नमस्कार करना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे हमारी दृष्टि सकारात्मक होती है और हमारे काम करने की क्षमता बढ़ जाती है।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राष्ट्रीय युवा दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक एवं छात्र छात्राएं शामिल हुए।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip