कबीर मिशन समाचार पत्र मंदसौर राहुल मेहर – 8463011225
नीमच के मनासा थाना अंतर्गत ग्राम सारसी में आज दोपहर एक दलित युवक की बरात को लेकर मामला गर्माया रहा। गांव के दबंगों ने युवक के परिवार को मंदिर के सामने से घोड़ी चढ़कर बारात निकालने से मना किया था। इस पर युवक राहुल सोलंकी व उसके परिवार ने बारात निकालने के लिए पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की थी। इस पर पुलिस ने गांव में शादी से एक दिन पहले ही पुलिस को तैनात कर दिया गया था।
गुरुवार को डीजे बजवाकर धूमधाम से दलित युवक की बारात निकाली। दलित युवक की बारात निकालने के लिए गांव में 100 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए थे। गांव में हर रूट पर जवान दिखे। आगे पुलिस जवान फ्लैग मार्च करते हुए तो बारात में बाराती डीजे की धुन पर नाचते-झूमते हुए चल रहे थे। थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि ग्राम सारसी में बारात रोके जाने की आशंका को लेकर पुलिस और प्रशासन ने गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। इसके बाद दलित दूल्हे की बारात धूमधाम से निकाली गई।
सामाजिक भेदभाव की बदौलत बनी ऐसी स्थिति
दूल्हे राहुल सोलंकी का कहना है कि 21वीं सदी में भी पुलिस की मौजूदगी में बारात निकालना पड़े, ये ठीक बात नहीं है। सामाजिक भेदभाव होने की बदौलत ऐसी स्थिति आई कि शादी के मंगल कार्य में पुलिस को बुलाना पड़ा।