नीमच मध्यप्रदेश

अवैध मादक पदार्थ 160 किलोग्राम डोडाचूरा की तस्करी करते हुए इको कार सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार, थाना रतनगढ को मिली सफलता

कबीर मिशन समाचार।

रतनगढ़। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस. कनेश एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ श्री शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम सउनि कैलाश राठौड द्वारा ग्रे रंग की इको कार नम्बर आरजे 51 सीए 7980 से 10 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 160 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका को जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


दिनांक 31.07.2023 को रात्रि में पुलिस थाना रतनगढ पर जरिये मुखबीर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर पुलिस थाना रतनगढ की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए माण्डा परपडिया रोड ग्राम परपडिया के पास पहुचकर नाकाबन्दी की गई, नाकाबन्दी के दौरान माण्डा तरफ से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये अनुसार ग्रे रंग की इको कार नम्बर आरजे 51 सीए 7980 की आती दिखाई दी, जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा तथा इको कार चालक से नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रायसिंग पिता सुरजमल जाति बंजारा उम्र 28 साल निवासी ग्राम दांतोली पुलिस थाना मनासा जिला नीमच (म.प्र.) का होना बताया गया। उक्त इको कार की तलाशी लेते इको कार में छीपाकर ले जाये जा रहे 10 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 160 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका भरा हुआ मिला, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम सउनि कैलाश राठौड, आरक्षक संदीप जाट आरक्षक मोहनप्रकाश, आरक्षक कृष्णा धाकड, आरक्षक हिमान्शु परमार, आरक्षक रामरतन मालव, आरक्षक संजयसिंह चौहान, आरक्षक तेजकरण, आरक्षक राहुलसिंह शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Related posts