देवास की नई आबादी में पतंग उड़ाने के दौरान 25 वर्षीय युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है।
मृतक की पहचान आदित्य सांगते पिता मोहन लाल सांगते के रूप में हुई है।घटना के समय आदित्य अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। परिजनों के अनुसार उसकी पतंग कट जाने के बाद वो नई पतंग लेने के लिए नीचे जा रहा था।
इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो सिर के बल नीचे गिर गया।सिर में गंभीर चोट लगने से हुई मौत गंभीर हालत में परिजन तुरंत उसे नजदीकी निजी
अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आदित्य अविवाहित था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।