मालनपुर थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से शीघ्र पहुंचाया गया जिला अस्पताल मुरार
भिण्ड, मालनपुर,
घटना मालनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हनुमान तिराहे पर गुरुवार सुबह 9:00 बजे की है, जानकारी के अनुसार साबू पिता इमाम खान उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 गोहद, गुरुवार सुबह साबू अपनी गाड़ी लेकर गोहद से ग्वालियर के लिए रवाना हुआ की तभी अचानक मालनपुर पहुंचते ही हनुमान तिराहे के पास एक और दुसरी गाड़ी जा रही थी इसके ड्राइवर ने कलाबाजी दिखते हुऐ साबू की गाड़ी की साइड दवा दी जिस कारण साबू क्रॉसिंग नहीं ले पाया, इस कारण साबू ने आगे जाकर गाड़ी साइड में लगाकर ड्राइवर को रुकवा लिया और उससे समझने लगा तो भाई यह गलत है परंतु दूसरे ड्राइवर गुस्से में आकर गाड़ी से लोहे की रोड निकाल कर साबू के सर पर दे मारी, जिस कारण साधु का सर फट गया और बुरी तरह से लघु लोहान हो गया।
और वहीं सड़क किनारे गिर पड़ा,स्थानीय लोगों ने मैं लहू लोहान ड्राइवर साबू को शीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालनपुर पहुंचाया, दूसरी गाड़ी का ड्राइवर शीघ्र गाड़ी लेकर मौके से रफूचक्कर हो गया, प्राथमिक उपचार के बाद साबू की गंभीर स्थिति को देखते हुए मालनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के लिए फोन लगाकर रेफर कीसूचना दी, मालनपुर थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी शीघ्र समुदाय के साथ केंद्र पहुंचे और साबू की गंभीर स्थिति को देखते हुए साबू को जिला अस्पताल मुरार में जाकर भर्ती करवाया और इलाज चालू करवाया, जिससे साबू की जान बचाई जा सके