मुंगेर में मंगलवार की दोपहर धरहरा थाना क्षेत्र जसीडीह गोविंदपुर गांव में ग्रामीण युवक नीतीश कुमार ने एक बालक को गोली मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए धरहरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में ले गए।
जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। घायल की पहचान अंशु कुमार(10) के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि गांव के बच्चे के साथ अंशु अलाव ताप रहा था, तभी गांव का युवक नीतीश कुमार
आया और अंशु को दुकान से गुटखा और सिगरेट लाने के लिए कहा। जब वह नहीं लाया तो नीतीश ने बच्चे को गोली मार दी।

जो अंशु के दोनों आंख के पास लगी है। सिर में गोली का प्लेट फंसा रहने के कारण वह गंभीर रूप से घायल है।सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर धरहरा
थाना को सूचना मिली जसीडीह गांव में एक युवक ने 10 वर्षीय बालक को गोली मार दी।
जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से एक खोखा को बरामद किया। उन्होंने बताया की गोविंदपुर गांव के रहनेवाले नीतीश कुमार ने बालक अंशु को दुकान से सिगरेट लाने के लिए कहा, लेकिन अंशु ने लाकर नहीं दिया।
जिसके बाद नीतीश ने उसे गोली मार दी।एसडीपीओ ने कहा कि बालक को नाक के उपर गोली मारी गई है, जो ललाट पर अटकी हुई है।
जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त नीतीश कुमार अपराधी प्रवृत्ति का युवक है और एक मामले में फरार चल रहा है।