पुलिस ऑफिस पहुंचे शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) के जिलाध्यक्ष सर्वेश राणा ने बताया कि शहर की आवास-विकास कॉलोनी की गोकुलधाम सोसाइटी निवासी चंद्रभान पुत्र मुन्नालाल
सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव बदनौरा में पशु पालन का कार्य करता है। इसका फार्म हाउस बदनौरा गांव में आंबेडकर प्रतिमा के पीछे है।आरोप है कि चंद्रभान पशुओं के साथ दुराचार करता है। इसकी कई महीने से सूचना मिल रही थी। इसके बाद इसकी जानकारी कर
सीसीटीवी फुटेज जुटाई गई। आरोपी बकरी के साथ दुराचार करके अर्द्धनग्न अवस्था में कमरे से बाहर आता दिख रहा है। है। इसके बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ऑफिस आए और एसएसपी श्लोक कुमार को ज्ञापन सौंपा। साथ में घिनौने कृत्य का सीसीटीवी भी सौंपा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमाएसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। सीओ शिकारपुर शिव ठाकुर का कहना है कि एसएसपी के निर्देश मिलने पर वीडियो के आधार पर आरोपित चंद्रभान पुत्र मुन्नालाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।बता दें, इससे पहले बुलंदशहर में ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। एक सरकारी अधिकारी पर आरोप था कि उसने 6 साल की मासूम बच्ची और एक बकरी के साथ रेप किया। इस मामले में सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया था।
उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। आरोपी शख्स शिकारपुर ब्लॉक में एडीओ कृषि (सहायक विकास अधिकारी-कृषि) के रूप में तैनात था। आरोप है कि एडीओ ने दलित बच्ची और बकरी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि
यह भी पढ़ें – SCI Law Clerk Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट भर्ती,अंतिम तिथि 07/02/2025 ऐसे करें आवेदन Best Job