कबीर मिशन समाचार- जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार, जिला देवास
सोनकच्छ। नगर के तीन जायरीन गुरुवार को पवित्र सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए। जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए बड़ी संख्या समाजजन एवम में अन्य लोग पहुंचे। लोगों ने कहा की मदीने वाले को हमारा सलाम कहना ओर मदीना शरीफ पहुंचकर अमन चैन की दुआ मांगने की दरख्वास्त की। परिजनों के साथ समाजजन एवं जनप्रतिनिधियों ने फूल माला पहनाकर जायरीनों को रवाना किया।
नगर के अधिवक्ता सफाद कुरेशी के पुत्र अल्फेज कुरेशी, अपनी दादी आमना बी एवं माता नसरीन कुरैशी के साथ सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए। समाजजन ने सफर-ए-उमरा पर जाने से पहले कुरेशी के घर पहुंच कर गले मिलकर व माला पहनकर उनका सम्मान किया और अपने हक में दुआ मांगने की अपील की। जिसमे जनपद अध्यक्ष सूरजसिंह ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री निरंजन सिंह सेंगर, अधिवक्ता मोहम्मद असलम खान, पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश परमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं करणी सेना के प्रदेश महामंत्री ठाकुर प्रीतम सिंह राजपूत, समाजसेवी मानसिंह गोड, सरपंच जितेंद्र सिंह नारोलिया, असलम पठान,
पूर्व पार्षद नरेंद्र गुप्ता, संतोष तिवारी, रमेश खेलवाल, कालूराम मालवीय, पूर्व विधायक प्रतिनिधि कैलाश वर्मा, राज प्रताप सिंह बेस, पहले इस्लाम पंचायत के पूर्व सदर गब्बू भाई, सदर युसूफ शेख, भय्यु पहलवान ने उमरा पर जा रहे जायरिनो को पुष्पमाला पहनाकर शुभकामनाएं दी साथ ऐहले इस्लाम पंचायत की ओर से उमरा पर जा रहे, जयरीन का जामा मस्जिद सोनकच्छ में इस्तकबाल किया गया तथा देश प्रदेश एवं नगर की खुशहाली वा अमन चैन के लिए दुआ करने की जायरिनों से दुआ मांगने की दरखास्त भी की गई। गुरुवार की रात में इंदौर से जेद्दा के लिए रवाना हुवे और शुक्रवार की सुबह मक्का पहुंचकर नमाज अदा कर अपनी अरकान अदा करने की शुरुआत करेंगे।