कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि।
आगर मालवा – बारीश के पानी से तालाब भर जाता है इसलिए कुआं तालाब में डुब जाता है । कुऐ में मिटटी भर जाती है,मिट्टी को श्रम दान सहयोग से निकालकर पानी पीने के लिए साफ किया। बता दे यह कुआं जब से खुदा 4-5 साल पहले तब से केवल कुछ लोगों को सिंचाई के रूप में काम में आ रहा था । लेकिन ग्रामीणों को पानी पीने की बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । इसलिए अब अनुसूचित जाति मोहल्ले के लोगों ने साहस दिखाकर कुए की मिट्टी अपने श्रमदान से निकाली । मिट्टी निकालने की मशीन लगाकर निःशुल्क रूप से कुएं से मिट्टी निकालने का काम पूर्ण किया । मोजुदा ग्राम प्रधान बालू सोलंकी के द्वारा अपने निजी ट्युब वेल से कुएं में पानी भरा जाएगा । जिससे लोगों को पानी पीने का सहारा मिलेगा । मिट्टी निकालने में सहयोग देने वाले ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सोनगरा का लड़का विशाल सोनगरा सचिव देवीलाल लोभाना का लड़का रविलाल,कालूराम जी , मोहनलाल,प्रभुलाल , भेरुलाल,भुरुलाल, जीतेन्द्र मालवीय,लाखन मंडोर ने सहयोग किया ।