संवाददाता, मंगल भिलाला
दिनांक,08/03/2025पचोर/जिला राजगढ़ जन प्रतिनिधिओं ने पत्रकारवार्ता में क्या कुछ कहा महिला दिवस पर पचोर/एडवोकेट अशफ़ाक़ अहमद हाश्मी हाई कोर्ट सलाहकार एवं पालक महासंघ जिला संरक्षक है उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कहाँ की महिला दिवस भारत में नहीं अपितु पुरे राष्ट्र में मनाया जाता है l
यूनाइटेड सेशन ने इसकी शुरुआत की, इसके पीछे उद्देश्य महिला अधिकारों की रक्षा करना, महिलाओं की उपलब्धियों को दृष्टिकोचर करना, लींकिंग समानता के लीये प्रयास करना यह महिला दिवस के उद्देश्य है l उन्होंने आगे कहां की में दो पंक्ति महिलाओं के सम्मान में कहना चाहता हूं कि…”में अबाला नादान नहीं हूं, कोई दबी हुई पहचान नहीं हूं !
स्वाभिमान से जीती हूं, रक्ति मन में खुद्दारी हूं में जन्मदायानी नारी हूं !! भारत में वर्षों से हर परिवेश में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है l हर परीपेक्सय में देखे तो पहला नाम महारानी लक्ष्मीबाई आता है, सशक्त नेता के रूप में इंदिरा गाँधी को हम सब ने देखा है, पढ़ा है सुना है l इसके बाद सराजु नायडू,
शुजेता कृपालानी, मीरा कुमारी यह महिलाऐ है जिन्होने अंतर्राष्ट्रीय देशों में अपना एवं अपने देश का नाम रोशन किया l इन सब में सावित्रीबाई फुले जोकि देश कि प्रथम शिक्षिका रही है उन्होंने महिलाओं को पढ़ने का अधिकार दिलवाया l जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस देवेन्द्र सिंह भिलाला ने महिला दिवस की बधाई देते हुऐ कहां कि महिलाएं बड़े-बड़े पदों पर सुशोभीत हो रही है
आज देश के सबसे बड़े पद पर राष्ट्रपति द्रौपती मुरमु जी पदस्थय है ये हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात l मैं महिला दिवस पर एक बात सरकार से कहना चाहता हूं की आने वाले बजट में महिला भूमि अधिकार कानून लागु किया जाए ये महिलाओं के लीये बड़ी सम्मान की बात होगी l जिला अध्यक्ष पालक महासंघ इजी.
सत्येंद्र जाटव ने शुभकामना देते हुऐ कहां की हमैं यहां कहते ग्रोरोवतीत हो की देश की प्रथम शिक्षाका सावित्रीबा फुले ने महिलाओं को शिक्षा दी एवं स्कूल खोलने वाली प्रथम शिक्षाका फातिमा बेग जिसने ज़मीन पर बैठकर पहला स्कूल खोला वो धन्यवाद की पत्र हैं, उन्हें नमन साथ में बाबा सहाब अम्बेडकर को भी धन्यवाद देता हूं
जिसने की कानून बनाकर पुरुषों के बराबर महिलाओं को सम्मान दिया है l बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अशरफ कुरैशी ने कहां की आज की महिला शक्ति सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनकर बड़े-बड़े क्षेत्रों में पियून से लेकर राष्ट्रपति तक महिलाऐ है यह बहुत बड़े सम्मान की बात है l
बीजेपी की बडाई करते हुऐ कहां की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिलाओं को सम्मान देते हुऐ आज 8 मार्च को महिला दिवस पर किस्त जारी करी है, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिलाओं को इतना आत्म निर्भर बना दिया है की वो अपना काम खुद करती है, आज वाह किसी की मोहताज नहीं है यह बहुत बड़े सम्मान की बात है l
अन्त में पालक महासंघ जिला महासचिव फूलचंद महावर ने कहां की पहले के जामाने में महिलाओं को पड़ने का अधिकार नहीं था परन्तु आज की महिलाये डॉक्टर बन गई है, जज बन गई है, पाईलेट बन गई है, टीचर बन गई है एवं बड़े-बड़े पदों पर रहकर देश का नेतृत्व कर रही है यह हमारे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है l