दतिया

नवाचार के रूप में पक्षियों को पानी देने हेतु कार्य किया

नवाचार के रूप में पक्षियों को पानी देने हेतु कार्य किया

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया न्यू कलेक्ट्रेट के प्रांगण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव ने नवाचार के रूप में आज रविवार को इस भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए इंसान की भांति पक्षियों को भी पानी पीने हेतु न्यू कलेक्ट्रेट के विभिन्न पेड़ों पर सकोरे बांधकर उसमें पानी डाला गया जिससे पक्षियों को भी पानी मिल सके। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार प्रत्येक इंसान को पानी की अत्यंत जरूरत पड़ती रहती है ।

उसी प्रकार पक्षियों को भी अपना जीवन यापन में पानी की अत्यंक जरूरत है।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया ऋषि कुमार सिंघई, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया धनंजय मिश्रा, ज्वाइंट कलेक्टर बृज बिहारी, डिप्टी कलेक्टर सोनाली राजपूत, एसडीएम दतिया ऋषि सिंघई, गिर्राज दुबे आदिम जाति विभाग आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts