कबीर मिशन सामाचार/मालनपुर,
मालनपुर /गोहद अनुविभाग के एडोरी थानाक्षेत्र के चक शेरपुर गांव में एनआईए की टीम ने बुधवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से अल सुबह 4 बजे जीतेन्द्र पुत्र नरेंद्र सिंह सरन के घर दस्तक दी और करीब 3 घण्टे तक घर की गहन तलाशी ली तथा घर के सभी सदस्यों को एक साथ बैठाकर उनके मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए लगभग चार घण्टे तक की तलाशी के बाद टीम के सदस्य जीतेंद्र को अपने साथ बिठाकर एडोरी थाने लेकर आये यह भी पांच घण्टे तक गहन पूछताछ की जिसमे जितेंद्र के बैंक एकाउंट से हुए लेनदेन की जानकारी ली जितेन्द्र के बैंक एकाउंट से पंजाब के चंडीगढ़ व फिलीपींस के मनीला से भी खाते में पैसे डाले गए थे फिलहाल एनआईए की दिल्ली से पहुची टीम ने पूछताछ के बाद जितेंद्र को छोड़ दिया है और दो चार दिन में चंडीगढ़ आने को बोला है l
जानकारी के अनुसार एंडोरी थानाक्षेत्र के चक शेरपुर गांव के निवासी नरेंद्र सिंह का 28 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र सिह गोहद चौराहा स्थित टैक्टर एंजेसी पर कार्य करता है और उसके पिता ड्राइवर है साथ ही इनके परिवार के सदस्य फिलीपींस में निवास करते है साथ ही ट्रेक्टर एजेंसी के पंजाब स्थित कार्यालय से भी जितेन्द्र के खते में पैसे भेजे जाते है साथ ही फिलीपींस से भी खाते में पैसे भेजे जाते है बैंक खातों में विदेशी मुद्रा का बड़ा लेनदेन होने के कारण पूछताछ करने एनआईए की टीम चक शेरपुर गांव पहुची एनआईए की टीम ने बैंक खातों में पैसा कहा से आया और क्यो आया यहाँ जितेन्द्र ने एकाउंट से हुए सभी लेनदेन की जानकारी दे दी है लेकिन 50000 रुपये के बारे में जानकारी नही दे सका इसकी जानकारी यूको बैंक से स्टेटमेंट निकालकर बताने की कहा है
*इनका कहना – मेरे घर पर सुबह एनआईए की टीम पहुची और उन्होंने मेरे घर की तलाशी लेकर मेरे लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की उनका कहना है कि मेरे लड़के के बैंक खातों से विदेशी मुद्रा का लेनदेन हुआ है मेरे भतीजे फिलीपींस में रहते है और वहाँ से खर्चे के लिए पैसे भेजते रहते नरेंद्र सिह सिरन,जितेंद्र के पिता
मुजसे पूछताछ कर बैंक एकाउंट की जानकारी चाही गई जिससे मेने अवगत करा दिया उन्होंने मेरा मोबाइल अपने पास रख लिया है तथा चंडीगढ़ आने को कहा है जितेद्र सिह