धार समाज

युवक युवतियों ने मंच से दिया परिचय इसके साथ ही प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

अखिल भारतीय बलाई समाज युवा महासंघ एवं युवा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित परिचय सम्मेलन में अन्य जिलों से भी आए युवक युवती

कबीर मिशन समाचार, पवन सावले ।

धार जिले के खलघाट में बायपास रोड स्थित सांवरिया कॉलोनी में रविवार को अखिल भारतीय बलाई समाज युवा महासंघ एवं युवा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में विशाल परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें खंडवा, धार ,खरगोन, बड़वानी ,देवास, अलीराजपुर, भोपाल ,शाजापुर, हरदा , इन्दौर आदि जिलों और अन्य तहसीलों से भी बड़ी संख्या में युवक युवतीयों ने शामिल होकर मंच से अपना अपना परिचय दिया कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीपप्रज्वल कर किया तत्पश्चात पधारे अतिथियों का स्वागत पंचशील के गमछे

एव मोती की मालाओं से पदाधिकारी द्वारा किया गया खलघाट में यह चौथा सफल आयोजन हुआ परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में बलाई समाज दर्शन जीवन साथी 2024 की पत्रिका का विमोचन किया गया कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री अमृत जी बावीसा (राष्ट्रीय अध्यक्ष बलाई समाज महासंघ) एवं अखिल भारतीय बलाई समाज परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजाराम जी कटारिया विशिष्ट अतिथियों में श्री एन आर चाकरे , राजेश बागदरे, शांतिलाल जी दोने ,प्रवीण सितोले ,नेमीचंद नागराज , राकेश निर्मल दिनेश आर्य ,जगदीश जांबेकर , एन एस सोलंकी,वरिष्ठ समाजसेवी श्री हेमराज जी पांडे, प्रमिला दीदी साधो,अक्षय जी कोगा, जितेन्द्र agore, एन आर गोखले, दशरथ निगवाल, आनन्द राम करोले,

अंबाराम कोसल, बी एल चौहान, वालिया चौहान, एस सी ओसले, एड मनोज गोयल, आदि लोग मंच पर उपस्थित थे परिचय सम्मेलन के साथ ही सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ जिसमें कोरोना काल जैसी घटना में सहयोग करने वाले समाज के लोगों का सम्मान किया गया शिक्षा के क्षेत्र में निशुल्क कोचिंग चलाने, कानूनी सलाह के लिए एवं अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा रखने वाले सामाजिक लोगों का मंच से सम्मान किया गया, इसी मंच से नन्ही बालिका कृति इटली ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए कार्यों की जानकारी दी जो बहुत ही सराहनीय थी ।

जिन्हे पुरस्कृत भी किया गया मंच से श्री अमृत जी बावीसा ने अपने उद्बोधन में संदेश दिया कि समाज को नशा मुक्ति अभियान के लिए कार्य भी करना जरूरी है वह समाज को एक नई गति दिशा प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति ने रात दिन मेहनत की हे इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों का मंच से स्वागत किया गया

आयोजन समिति में आयोजन संरक्षक श्री प्रवीण राणे मध्य प्रदेश बलाई समाज महासंघ युवा प्रदेश प्रभारी ,श्री पवन सावले अखिल भारतीय बलाई समाज परिषद युवा संभागीय अध्यक्ष आयोजन प्रभारी, संजीव कुमार भार्गव समाजसेवी, एडवोकेट मनोज जी गोयल महासंघ युवा जिला अध्यक्ष सचिन गोयल आयोजन समिति अध्यक्ष ,कुंदन गोखले आयोजन समिति उपाध्यक्ष, यशवंत सावले आयोजन समिति उपाध्यक्ष, सतीश वर्मा आयोजन समिति उपाध्यक्ष दिलीप सालवी आयोजन समिति कोषाध्यक्ष, राहुल जी सूर्यवंशी, लोकेश शिंदे, आयोजन शहर मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र मालसे ,आयोजन समिति सहसचिव कृष्णा चावरे आयोजन मीडिया प्रभारी, देवेंद्र मीडिया प्रभारी श्री सेवक राम चौबे जी गोयल आयोजन सहमीडिया प्रभारी , इस आयोजन मे विशेष सहयोगी रहे श्री सीताराम चोबे जिला अध्यक्ष यूवा महासंघ खरगौन, पारस राने जिला अध्यक्ष परिषद् खरगोन, धर्मेंद्र उपाध्याय, अशोक सोलंकी, तकदीर गोयल, उमेश खांडेकर, राकेश चौहान, बालाजी gavande, गणेश पाण्डेय, भोला झामरे,

सुरेश तिवारी, रविंद्र मकासरे प्रवीण निगवाल, राहुल जगदाले, विकास भार्गव, अशोक सेन, कार्यक्रम के पश्चात सहभोज की व्यवस्था थी मंच से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का साहित्य भी श्री केवल राम जी वागले द्वारा निशुल्क वितरित किया गया मंच का संचालन श्री शांतिलाल जी दोने जी ने किया कार्यक्रम का आभार आयोजन संरक्षक श्री प्रवीण राणे ने माना और यह जानकारी आयोजन प्रभारी श्री पवन सावले ने दी

About The Author

Related posts