कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो राजगढ़/पवन कुमार जाटव
जीरापुर : – जीरापुर क्षेत्र के रामगढ़ संकुल के प्राथमिक विद्यालय लखोनी आवास में शिक्षकों द्वारा पौधारोपण किया गया और स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापक रतन सिंह दांगी द्वारा पौधों के बारे में बच्चों को शिक्षा दी कि पौधों से हमें स्वच्छ हवा एवं छाया फल फूल होते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा हम पौधे लगाए ताकि आगे चलकर हमे स्वच्छ हवा ,स्वच्छ फल ,छाया मिल सके।