राजगढ़

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर अनेक वक्ताओं ने दिए व्याख्यान

पवन जाटव, कबीर मिशन समाचार पत्र जीरापुर,तहसील-जीरापुर जिला- राजगढ़ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड जीरापुर द्वारा जनपद पंचायत के मीटिंग हॉल में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का प्रतिनिधित्व रहा। व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बंकट माहेश्वरी, सामाजिक कार्यकर्ता जीरापुर अनुसूचित जनजाति के प्रदेश महासचिव मोहन जादम ने अध्यक्षता की एवं विशेष अतिथि राकेश गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश वर्मा अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष अनार सिंह वर्मा, विजय सिंह पटेल ,दिनेश जोनवाल प्रदेश सचिव गोकुल प्रसाद सिंहवाल, रामप्रसाद वर्मा हरिशंकर सुमन जनपद पंचायत समग्र स्वच्छता अभियान जीरापुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड जीरापुर के ब्लॉक समन्वयक बीरमसिंह परमार ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की अवधारणा से उपस्थित अतिथियों समिति सदस्यों को अवगत कराया। परमार ने बताया कि भारतवर्ष में हर दिन कोई न कोई पर्व जयंती रहती है लेकिन कुछ विशेष जयंतिया पर्व होती है जिनको विशेष रूप से मनाया जाता है। उसी कड़ी में आज 14 अप्रैल 2022 को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर विशेष रूप से व्याख्यान कार्यक्रम जन अभियान परिषद की ओर से रखा गया है। जिसमें अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष जगदीश वर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि बाबा साहब किसी एक विशेष वर्ग के नहीं अपितु संपूर्ण भारतवर्ष हितेषी थे एवं अनार सिंह वर्मा ने भी अपने व्याख्यान रखें तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं श्री मोहनलाल जादम ने भी अपने व्याख्यान में बाबा साहब के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश व्याख्यान रखे गए। व्याख्यान रखे गए एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता परम सम्माननीय बंकट महेश्वरी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय को लेकर व्याख्यान दिए गए। जिसमें उन्होंने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने सामाजिक विघटन को रोकने हेतु आजादी से पहले और आजादी के बाद भी अनेक प्रयत्न किए कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नंदिनी के सचिव कालूराम राठौर ने किया। एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पीपल्दा के जगदीश पंवार व सुनलिया से धीरासिंह चौहान सूरजपुरा से आदि प्रस्फुटन ग्रामों से समिति सदस्यों नकार्यक्रम में उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts